नर्मदा सेवा मिशन समिति की बैठक आयोजित

नर्मदा सेवा मिशन के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमति भावना वालिम्बे ने नर्मदा सेवा मिशन के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित समिति के सदस्यों को निर्देश दिए की शासन के निदेशानुसार सौपें गए कार्य का क्रियान्वयन करे। बैठक में समिति के सदस्य तथा सदस्य एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Read More

शांति और सद्भाव से मनाएं जाएंगे त्यौहार

 माह अगस्त, सितम्बर तथा अक्टूबर में आने वाले त्यौहार हर्षोल्लास, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। माह अगस्त, सितम्बर तथा अक्टूबर में होने वाले धार्मिक त्यौहार 25 अगस्त को गणेश स्थापना, 02 सितम्बर को ईदुज्जहा तथा ढोल ग्यारस, 05 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी उत्सव, 21 सितम्बर को नवरात्रि पर्व प्रारंभ, 30 सितम्बर को दशहरा, 01 अक्टूबर को मोहर्रम तथा 19 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा।

Read More

जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं कलेक्टर डॉ.खाडे ने

प्रत्येक मंगलवार को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट सहित सभी शासकीय कार्यालयों में जनसुनवाई कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में आज कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने जिले के नागरिकों की समस्यायें सुनीं और उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 

Read More

बैंकर्स अनावश्यक रूप से नातो ऋण प्रकरण अटकाएं और नाहीं आपत्ति लगाकर वापस करें - कलेक्टर

कलेक्टर श्री राजेश जैन ने बैंकर्स से साफ शब्दों में कहा है कि वे रोजगारमूलक योजनाओं के ऋण प्रकरण अनावश्यक रूप से ना तो अटकाएं और नाहीं आपत्ति लगाकर वापस करें, अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने यह बात यहां सम्पन्न हुई जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक में ऋण प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कही। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कैलाश वानखेड़े, लीड बैंक प्रबंधक श्री विनोद जैन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे।

Read More

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे

भोपाल, पीटीआइ। भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह तीन दिन के दौरे पर भोपाल पहुंच गए हैं। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्‍वागत मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के अन्‍य नेताओं ने किया।

अमित शाह तीन दिवसीय भोपाल दौरे पर हैं, उनके इस प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को चौथी बार प्रदेश में सत्ता में लाने के लिए और मजबूत बनाने की रूपरेखा तैयार करने की उम्मीद है। 18 से 20 अगस्त तक होने वाले इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान शाह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

Read More

MP में स्वागत कराने और भाषण सुनने नहीं आया हूं : अमित शाह

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार सुबह 9 बजे विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया, इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद थे। इसके बाद रास्ते में उनका स्वागत हुआ और करीब 12 बजे वो बैठक स्थल पर पहुंच पाए। स्वागत और भाषणों की इस लंबी प्रक्रिया से शाह नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि वे मप्र में स्वागत कराने और भाषण सुनने नहीं आए हैं।

Read More

महिला रोजगार मेला सफल होने के साथ ही उद्देश्य भी सार्थक हो- कलेक्टर

महिलाओं के कौशल विकास, रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सितम्बर माह में महिला स्वरोजगार-रोजगार मेलों का आयोजन करने के लिए कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने कहा कि मेले केवल औपचारिक न हो बल्कि महिलाओं के लिए स्वरोजगार एवं रोजगार का माध्यम बनें। 

Read More

कैलारस नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद पर भाजपा की श्रीमती अंजना बृजेश बंसल विजयी

कैलारस नगर पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु हुए उप निर्वाचन की मतगणना मुरैना के स्थानीय पॉलिटेक्निक कालेज में कढी सुरक्षा व्यवस्था एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। अध्यक्ष पद पर भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती अंजना बृजेश बंसल विजयी घोषित की गई। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदि इंडियन नेशनल कॉग्रेंस की प्रत्याशी श्रीमती ज्योति लक्ष्मी दुबे को 1415 मतों से पराजित किया। श्रीमती अंजना बृजेश बंसल को 4913 मत एवं श्रीमती ज्योति लक्ष्मी दुबे को 3498 मत मिले।

Read More

सस्ते राशन के लिए 37 जिलों में आबादी से ज्यादा बन गए पात्र

एक रुपए किलो गेहूं-चावल और नमक लेने के लिए अनुसूचित जाति-जनजाति के नाम पर बड़ी गड़बड़ी होने का खुलासा हुआ है। 37 जिलों में इन वर्गों की जितनी आबादी है, उससे कहीं ज्यादा पात्र बनकर सस्ता राशन ले रहे हैं।

इसी तरह अंत्योदय अन्न् योजना (अति गरीब श्रेणी) में सवा दो लाख से ज्यादा ऐसे परिवार पहचाने गए हैं,जिनमें एक ही सदस्य है।

Read More

प्रकृति के साथ रिश्‍ता जोड़ें – प्रभारी मंत्री

प्रकृति का दोहन एवं शोषण न हो बल्कि प्रकृति के साथ रिश्‍ता जोडे और उसे बचाने का प्रयास करें। उक्‍त  विचार प्रदेश के उच्‍च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन एवं जन शिकायत निवारण तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने शनिवार को स्‍थानीय संजय स्‍टेडियम में दैनिक भास्‍कर समूह द्वारा पर्यावरण जागरूकता, स्‍वच्‍छता रैली संदेश एवं सामूहिक राष्‍ट्रगान कार्यक्रम के अवसर पर व्‍यक्‍त किये। 

Read More